¡Sorpréndeme!

सज धज कर तैयार है 56 दुकान, नया चेहरा देखकर हैरान हो जाएंगे आप!!

2020-03-09 230 Dailymotion

56 दुकान का अंतिम दौर का ‘श्रृंगार’ चल रहा है। 56 दिनों में काम पूरा करने की समयसीमा आज खत्म हो गई है। और बीते 56 दिनों में छप्पन मार्केट का चेहरा पूरी तरीके से 
बदल चुका है। छप्पन का यह मेकओवर देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि 56 दुकान के पहले और आज के रूप में जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है। वीडियो में 56 की खूबसूरती दिखाई दे रही है। हर जगह में बदलाव किए गए हैं। बैठने के लिए उचित व्यवस्था और लाइटिंग के इंतजाम है। हर कोने का पौधों से सजाया संवारा गया है।