¡Sorpréndeme!

Anti-CAA प्रदर्शनकारियों ने कहा, UP Government ने होर्डिंग लगाकर खतरे में डाली जान

2020-03-08 73 Dailymotion

लखनऊ में सीएए विरोधी आंदोलन में हिस्सा लेने वाले 50 लोगों की तस्वीरें और नाम-पते के होर्डिंग्स लगा कर यूपी सरकार घिर गई है. इन होर्डिंग्स में कवि दीपक कबीर, कांग्रेस सदस्य सदफ जफर और रिटायर्ड आईपीएस अफसर एस आर दारापुरी समेत 50 लोगों नाम और पते लिखे गए हैं. उन्हें सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भी भेजे गए हैं.