¡Sorpréndeme!

अकबरपुर सुनहेटी में होलिका दहन स्थल व स्कूल का किया नवीनीकरण

2020-03-07 24 Dailymotion

जनपद शामली के कस्बा कैराना क्षेत्र के गांव सुनहेटी में होलिका दहन स्थल व स्कूल का किया नवीनीकरण -भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, एसडीएम मणि अरोरा ने किया उदघाटन, ग्राम पंचायत निधि से ग्राम प्रधान ने कराये कार्य कैराना। अकबरपुर सुनहेटी में ग्राम पंचायत निधि से ग्राम प्रधान द्वारा होलिका स्थल का निर्माण व स्कूल का नवीनीकरण कराया गया था। शनिवार को भाजपा नेत्री मृगांका सिंह व एसडीएम मणि अरोरा ने फीता काट कर उदघाटन किया। गांव अकबरपुर सुनहेटी में ग्राम प्रधान दाउद अली द्वारा ग्राम पंचायत निधि से गांव में होलिका स्थल का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा उच्च प्राइमरी विद्यालय के गेट के निर्माण के अलावा स्कूल की नवीनी करण कराया गया था। शनिवार को भाजपा नेत्री मृगांका सिंह व एसडीएम मणि अरोरा ने होलिका स्थल का फीता काट कर उदघाटन किया। इसके अलावा स्कूल में प्रोजेक्टर कलास की भी शुरूआत करायी गई। एसडीएम मणि अरोरा ने बताया कि कलास रूम में टाइलस लगायी गई थी। साथ ही स्कूल में साफ सफाई, 4 शौचालय, प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल की भी अच्छी सुविधा मिली। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राज लक्ष्मी पांडे के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।