कोरोना वायरस ने चीन में महामारी की शक्ल ले चुका है। वहीं पूरी दुनिया इसकी आहट से डरी हुई है। कोरोनावायरस की पहचान और रोकथाम के लिए कई हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस की खबरों के बीच आपने थर्मल स्कैनर के बारे में खूब सुना होगा. और मन में ये ख्याल भी आया होगा कि आखिर थर्मल स्कैनर है क्या और ये कैसे काम करता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि थर्मल स्कैनर कैसे काम करते हैं...
#coronavirus #who #thermalscanning #india #covid19 #china #thailand #airport #internationalairport #nepal #iran #iraq #japan