¡Sorpréndeme!

कोरोना की पहचान के लिए थर्मल स्कैनिंग क्यों है खास ?

2020-03-07 221 Dailymotion

कोरोना वायरस ने चीन में महामारी की शक्‍ल ले चुका है। वहीं पूरी दुनिया इसकी आहट से डरी हुई है। कोरोनावायरस की पहचान और रोकथाम के लिए कई हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं. कोरोना वायरस की खबरों के बीच आपने थर्मल स्‍कैनर के बारे में खूब सुना होगा. और मन में ये ख्‍याल भी आया होगा कि आखिर थर्मल स्कैनर है क्‍या और ये कैसे काम करता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि थर्मल स्कैनर कैसे काम करते हैं...
#coronavirus #who #thermalscanning #india #covid19 #china #thailand #airport #internationalairport #nepal #iran #iraq #japan