¡Sorpréndeme!

ठंडी हवाओं के साथ पानी और ओलो से अन्नदाता चिंतित

2020-03-06 1 Dailymotion

भरथना क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ पानी और ओलो से जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ।वही अन्नदाताओं की सरसो व आलू की फसलों का हुआ नुकसान। क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ पानी और लगभग दो दो इंच के औलो के गिरने से अन्नदाताओं के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है उन्हें डर सताने लगा है ये ओले उनकी सरसो व आलू की फसल का नुकसान कर रहे है।