¡Sorpréndeme!

सड़क सुरक्षा को लेकर मुखबधिर बच्चो की पहल को हमारा सलाम

2020-03-06 12 Dailymotion

आज की मुलाकात में हमने आनंद सर्विस सोसायटी के मुखबधिर बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी दी। संस्था प्रमुख ज्ञानेन्द्र जी पुराहित ने बताया कि हम कई सालों से सड़क सुरक्षा मुहिम में हिस्सा ले रहे है। मुखबधिर बच्चो द्वारा नियमो के पालन के लिए खामोश अपील की जाती है। बच्चे काफी उत्सकु रहते है जागरूकता मुहिम में। इस मौके पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कैलेंडर का वितरण भी किया गया जिसमें मुखबधिर बच्चो द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में बनाये सड़क सुरक्षा चित्र है। आपका शुभचिंतक Sumant Singh #RoadSafetyInitiative