¡Sorpréndeme!

पुराने गानों के रीक्रिएशन पर बोले शान और पलक

2020-03-06 2,353 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क.  सिंगर शान और पलक मुछाल ने हाल ही में सारेगामा की नई म्यूजिक प्रॉपर्टी कारवां लाउंज के लिए कुछ पुराने गाने नए अंदाज में गाए हैं। इसी के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों सिंगर्स ने दैनिक भास्कर से बात की। इस दौरान उन्होंने पुराने गानों के रीक्रिएशन पर अपनी बात रखी।