¡Sorpréndeme!

राजस्थान : Corona को लेकर बीजेपी नेता का गैर जिम्मेदाराना बयान, Virus को बताया देवी प्रकोप

2020-03-06 2,396 Dailymotion

bjp-leader-gyan-dev-ahuja-irresponsible-statement-regarding-coronavirus

जयपुर। चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस 19 अब दुनिया के 76 देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक इसके 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि देश में भी तेजी से हो रही है।

इसको लेकर अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। वहीं, ऐसे मौके पर भी नेताओ की सियासत भी जारी है। कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के कई बड़े नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं।