uttar-pradesh-bahraich-police-arrested-man-who-misbehaved-with-god-statue
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की पुलिस ने देवी-देवताओ की मूर्ति तोड़कर उसका वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। बीते तीन फरवरी को थाना रानीपुर के अंतर्गत आने वाले गोबरहा गांव के रहने वाले रामचन्द्र भास्कर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ता दिख रहा है। इस वीडियो के सामने आने पर हिन्दू समाज मे आक्रोश फैल गया।
इन सब बातों की जानकारी जब बहराइच पुलिस को लगी तो पता लगा कि रामचंद्र भास्कर ने कुछ दिन पहले ही हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है और इसके बाद ही उसने हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़कर वीडियो बनाया था।इस मामले में एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी रामचंद्र भास्कर सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।