उत्तर- पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1000 से ज़्यादा लोग घयाल हैं. इनमें एक थे दिल्ली पुलिस के हेड रतनलाल भी. लेकिन अब कुछ और वीडियो सामने आ रहे हैं... वीडियो में अचानक हज़ारों की भीड़ सड़क पर मौजूद पुलिसवालों को घेर लेती है. इसके बाद शुरू होती है भीड़ की हिंसा. हज़ारों लोग चंद पुलिसवालों को घेरकर निशाना साधने लगते हैं. इस भीड़ में महिलाएं भी हैं. इसी भीड़ ने शाहदरा के DCP अमित शर्मा और गोकुलपुरी के ACP अनुज कुमार को भी घायल कर दिया था. वहीं दूसरे वीडियो में अफरा-तफरी के माहौल में लोग पुलिस पर डंडे और पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं. मौक़े पर मौजूद तमाम पुलिस वाले सड़क के बीच बने डिवाइडर पर एक जगह बचने के लिए जमा हो गए हैं. भीड़ को हमलावार होते देख कुछ पुलिस वाले सड़क पार कर दूसरी तरफ़ जाते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं.