बलरई के नगला तौर निवासी एक्स आर्मी 52 विनोद कुमार पाठक हवलदार की मौत ब्रेन हेमरेज होने से हुई मौत। मौत की सूचनाे से मातम पसर गया। म्रतक हवलदार के चाचा सुबोध पाठक पत्रकार ने बताया कि विनोद पाठक की हालत मंगलवार को अचानक बिगड़ी तो उन्हें जसवंतनगर निजी अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों की सलाहनुसार इटावा ले गए परन्तु हालत में गंभीरता को देखते हुए इलाजरत डॉक्टरों ने ग्वालियर कर दिया था। इसके बाद उन्हें भर्ती कराया था। तभी इलाज के दौरान बुधवार को सुबह करीब 9 बजे उनकी मौत हो गयी । पत्रकार सुबोध पाठक चाचा ने बताया है कि मृतक पाठक की आखरी पोस्टिंग त्रिपुरा में थी। पोस्टिंग के दौरान कई बार आतंकवादियों से सामना हुआ। उसमें बड़ी जाबांजी के साथ मुकाबला किया था। वे अपने पीछे पत्नी सुमन देवी, एक निखिल और दो बेटी निक्खी व तन्नू सहित परिजनों रोता बिलखता छोड़ गए। परिजन को नगला तौर में स्थित निजी शमशान घाट में दाह-संस्कार कर दिया। इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे।