¡Sorpréndeme!

मां-बेटी मर्डर से पहले अंजू का वो आखिरी वीडियो

2020-03-04 2,457 Dailymotion

Mother and daughter murdered in mainpuri ,last video of Anju


मैनपुरी। अंजू ने प्रेमी संग घर बसाने की चाहत में बहुत कुछ किया लेकिन आखिरकार वह अपने ससुराल में मारी गई। देवर ने अंजू और उसकी मां की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या से एक दिन पहले ही अंजू को पुलिस ससुराल छोड़ गई थी और ससुरालियों को हिदायत दी थी कि उसको कोई परेशान न करे। दो दिन बाद पुलिस को उसी घर में अंजू की लाश मिली।