¡Sorpréndeme!

मुज़फ्फरनगरः टिक टोक वीडियों बनाने के चक्कर में युवक ने गवाई जान

2020-03-04 9 Dailymotion

आज कल टिकटोक का खुमार युवाओ के सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा टिकटोक की वीडियो बनाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दे रहे है। ताजा मामला मुज़फ्फरनगर का है जहां एक युवक टिकटोक की वीडियो बनाने के लिए नहर में छलांग लगाता है और वो छलांग उसके लिए मौत की छलांग साबित हो जाती है। इस नहर में छलांग लगाने के दौरान युवक का सिर पानी मे धरती पर लगता है और वो वही बेहोश हो जाता है। जब तक वीडियो बना रहे उस युवक के दोस्त उसे बचाने के लिए भागते है तब तक वो पानी के बहाव में बह जाता है ।कई घण्टो की मशक्कत के बाद युवक का शव तलाश लिया गया। मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है। जहां युवको की एक टोली नहर पर नहाने गयी थी। उसमें टिकटोक के शौकीन एक युवक राज कुरैशी ने नहर के पुल पर खड़ा होकर छलांग लगाई , वही पास खड़े उसके दोस्त उसकी वीडियो बना रहे थे। जैसे ही युवक ने नहर में 30 फुट ऊपर से छलांग लगाई तो उसकी वो छलांग मौत की छलांग बन गयी। घटना दो दिन पहली बताई जा रही है।