¡Sorpréndeme!

राजस्थान : 57 दिनों से जमीन में खुद को क्यों गाड़े बैठे हैं किसान, जानिए क्या है वजह

2020-03-03 3 Dailymotion

jaipur-kisan-andolan-latest-update-of-farmers-protest-at-nindhar

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके के नींदड़ गांव में जेडीए द्वारा 1350 बीघा भूमि को अधिग्रहण करने के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार 57 दिन से जारी है। वहीं, नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ नगेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में यह धरना प्रदर्शन चल रहा है।

बता दें कि किसानों और जेडीए के अधिकारियों के बीच में तीन बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन वार्ता पूरी तरीके से विफल रही है। जिस प्रकार जेडीए इस भूमि को अधिग्रहण करना चाहता है। उस प्रकार से किसान अपनी भूमि देने के लिए तैयार नहीं है। 2 दिन पूर्व भी जेडीए के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे थे और किसानों को वार्ता के लिए कहा था कि एक बार फिर जेडीए के अधिकारियों से बातचीत करें लेकिन किसानों ने साफ तौर पर जेडीए के अधिकारियों को मना कर चुके हैं।