¡Sorpréndeme!

15 साल की इस लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, डॉक्टर्स भी रह गए दंग

2020-03-03 109 Dailymotion

doctors-remove-hairball-from-15-year-old-girl-stomach

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रहने वाली 15 साल की शिवानी को कुछ दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी। पिता सुनील कुमार ने शिवानी को लोहिया अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टरों ने शिवानी की जांच की तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई। डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय रहते बच्ची को अस्पताल नहीं लाया जाता और उसका इलाज नहीं होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

तहसील कायमगंज के गांव मई रसीदपुर में रहने वाले सुनील कुमार की शिवानी की लोहिया अस्पताल में डॉ. इमरान अली ने जांचें करवाईं तो उसके पेट में बालों का गुच्छा होने की पुष्टि हुई। सोमवार को सर्जन डॉ. इमरान अली ने शिवानी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से चार किलो बालों का गुच्छा निकला। उन्होंने कहा कि समय रहते ऑपरेशन होने से किशोरी की जान बच गई।