¡Sorpréndeme!

पितृरेश्वर धाम पर विराजित हुए हनुमान, समापन पर 10 लाख लोगों में महाप्रसादी का वितरण

2020-03-03 41 Dailymotion

इंदौर में विश्व की सबसे बड़ी अष्ठधातु की हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पितृ पर्वत पर भगवान हनुमान की प्रतिष्ठा के बाद आज यानि 3 मार्च को बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें 10 लाख लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। पितृ पर्वत पर विराजे हनुमान की मूर्ति 72 फुट ऊंची और 72 फुट चौड़ी है जिसका वजन 90 टन है। इसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आई है। हनुमानजी की गदा 21 टन वजनी और लंबाई 45 फुट है। मूर्ति पर लेजर लाइट जर्मनी से मंगवाई गई है, जो अंधेरा घिरने के बाद हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अपनी आभा बिखेरती है। यह नजारा श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पितृ पर्वत पर पूर्वजों की याद में लगाए गए वृक्षों ने भी इस पवित्र धाम की सुंगरता बढ़ा दी है। वहीं इंदौर एयरपोर्ट से देपालपुर जाने वाले रास्ते के पास पिछले कई दिनों से मेला सा लगा हुआ है और रोजाना 10 हजार लोग प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। प्रसादी वितरण का पूरा जिम्मा विधायक रमेश मेंदोला की देखरेख में हो रहा है। पितरेश्वर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसका समापन आज है जो महाप्रसादी के साथ संपन्न हो रहा है। करीब 10 लाख लोगों में यह महाप्रसादी का वितरण होगा, जो विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा।