¡Sorpréndeme!

विश्व के विशाल जयस्तंम गिरौदपुरी धाम में मेले का आयोजन

2020-03-03 10 Dailymotion

संवाददाता संतकुमार धैर्य
दिनांक:-01/03/20
मो.7999722885

:-मेला उत्सव गिरौदपुरी धाम
मेला उत्सव प्रारंभ 28/02/2020 से 02/03/2020 तक ।

:- गिरौदपुरी धाम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इसे राष्ट्रीय पर्यटन स्थल भी घोषित किया हैं। यहां प्रसिद्ध संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जन्मस्थली, कर्म भूमि और तपोभूमि स्थल हैं। प्रतिवर्ष यहाँ पर फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पंचमी, षष्ठमी और सप्तमी तिथि तक त्रिदिवसीय विशाल मेला उत्सव मनाया जाता है। यहाँ की दर्शनीय स्थल हैं- 1संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी जन्म स्थली घर जहां बाबा जी अवतरित हुए, 2 तपोभूमि स्थल मंदिर, 3 विश्व का सबसे ऊंचा जैतस्तम , 4 अमृत कुंड, 5 चरण कुंड, 6 माता सफुरा जीवन दान मंदिर मठ तालाब, 7 बछड़ा जीवन दान मंदिर, 8 बहरा डोली खेत, 9 छाता पहाड़ , 10 पांच कुंडी , 11 जोंक नदी पर बने हाथी पत्थर , 12 शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान, गिरौदपुरी से लगभग 10 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी-
गुरू घासीदास 18 दिसम्बर सन् 1756 को पिता महंगुदास जी एवं माता अमरौतिन के यहाँ अवतरित हुये थे। ग्राम गिरौदपुरी तहसील कसडोल, जिला बलौदाबाजार , छत्तीसगढ़ में अवतरित हुए। संत शिरोमणि गुरू घासीदास जी सतनाम धर्म के प्रवर्तक है ।

मेला उत्सव
गिरौदपुरी धाम में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की सतनाम मेला में लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। और अपनी मनोकामना के लिए भूईया नापते हैं। गिरौदपुरी धाम में मेला दर्शनार्थी लगभग 10 किलोमीटर की क्षेत्र में फैले रहते हैं। मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए हजारों की संख्या में सेना तैनात किए जाते हैं।