¡Sorpréndeme!

बारां में पावर प्लांट में आग, 6 सिलेंडर फटे

2020-03-01 2,101 Dailymotion

बारां. छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में शनिवार रात आग लग गई। थर्मल की बॉयलर टर्बाइन में वेल्डिंग का काम करने वाली कंपनी के वर्कशॉप में आग लगी। इससे वेल्डिंग में काम आने वाले करीब 6 गैस सिलेंडर फट गए। पूरी वर्कशॉप कबाड़ में बदल गई।