¡Sorpréndeme!

सिंगरौली में मालगाड़ियां टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

2020-03-01 6,133 Dailymotion

सिंगरौली. एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं।हादसे में 3 लोको पायलटों की मौत हो गई। दोनों मालगाड़ियाें का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कई वैगन पटरी से उतर गए। कोयला से भरी मालगाड़ी का वैगन खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिरने से लोको पायलट अंदर ही फंस गए थे।