¡Sorpréndeme!

गरौठा: सत्ता के नशे में चूर दबंग कर रहा बालू का अवैध खनन

2020-03-01 7 Dailymotion

गरौठा में सत्ता के नशे में चूर दबंग लगातार बालू का अवैध खनन कर रहें हैं। जहां दिन भर अवैध बालू से भरे ट्रेक्टर ट्राली दौड़ते है। यह ट्रेक्टर लोगो के खेतों की फसलों को उजाड़ कर निकाले जाते है। पूर्व में यह दबंग एसडीएम की टीम पर हमला करने के आरोप में भी जेल जा चुका है। गरौठा पुलिस के सनरक्षण में अवैध बालू का खनन खुलेआम जारी हैं।