¡Sorpréndeme!

अयोध्या -पैदल जा रहे बुजुर्ग से बाइक सवार टकराया।

2020-02-29 6 Dailymotion

अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के शेरपुर पारा बाजार के पास प्रयागराज हाईवे पर दोपहर पैदल जा रहे रामभवन 59 से बाइक सवार टकराया दोनों लोग घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक चालक अमित वर्मा 35 वर्ष निवासी कौड़ियावा थाना कूरेभार सुल्तानपुर तथा रामभवन तिवारी 59 वर्ष निवासी पुरे गुलजार तिवारी बीकापुर घायल हो गए।पीआर वी932 द्वारा दोनों लोगों को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।