¡Sorpréndeme!

मन्दसौर -गांधी सागर जलाशय से लाकर अवैध मछलियां बिक रही है

2020-02-29 68 Dailymotion

मंदसौर में मछली मार्केट में मंदसौर जिले के गांधी सागर में से अवैध रूप मछलियां को निकालकर मार्केट में बेचा जा रहा है जिसे लेकर मछली ठेकेदार द्वारा मछली मार्केट में जाकर जब जानकारी ली तो पता चला कि गांधी सागर से अवैध रूप से मछली  निकाली जा रही है। मछली  मार्केट में  विवाद भी हुआ।