¡Sorpréndeme!

मक्खन की जगह लार्वे की चर्बी से बनाया केक

2020-02-29 288 Dailymotion

हेल्थ डेस्क. बेल्जियम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने केक को बनाने के लिए उसे मक्खन की जगह उसमें लार्वा की चर्बी का प्रयोग किया। वैज्ञानिका का दावा है कि यह डेयरी उत्पाद से बेहतर है। वैज्ञानिक ने चर्बी निकालने के लिए लार्वे को पानी में भियोया और उसे ब्लैंडर की मदद से पीसा और छानकर चर्बी वाला हिस्सा अलग किया।