आज की कहानी "स्मारक " महान हिंदी साहित्यकार स्वर्गीय श्री हरिशंकर परसाई जी द्वारा रचित एक भावनात्मक कहानी है ।यह कहानी "प्रेमचंद के फटे जूते " नामक पुस्तक से ली गयी है ।यह पुस्तक ज्ञानपीठ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गयी है। यह कहानी बनते बिगड़ते रिश्तों, बदलते हालातों और मानव हृदय में जन्म लेने वाले सकारात्मक - नकारात्मक भावों की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है ।
Present story "Smarak" is an emotional story by the great Hindi writer Late Shri Harishankar Parsaayi. This story is taken from the famous book "Premchandra Ke Fate Joote" published by Gyanpeeth Prakashan. This story is a beautiful presentation of changing human relations, changing circumstances and changing human emotions.