दिल्ली चुनावों के दौरान बीजेपी नेता मनोज तिवारी के डीपफेक वीडियोज WhatsApp ग्रुप पर शेयर किए गए. जिसमें वो हरियाणवी और अंग्रेजी में वोटर्स को संबोधित करते दिख रहे थे, जबकी असली वीडियो हिंदी में रिकॉर्ड किया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक चंडीगढ़ की एक स्टार्ट-अप कंपनी आइडियाज फैक्ट्री ने इन डीपफेक वीडियोज को बनाया था.