¡Sorpréndeme!

वाहन चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

2020-02-28 37 Dailymotion

कानपुर वाहन चोर गिरोह का हुआ खुलासा वाहन चोरी कर नेपाल में करते थे सपलाई।  पकड़े गए गिरोह के सरगना ने बताया कि महाराजपुर पुलिस ने वाहन चोर ऋषभ तिवारी व नीरज निवाशी ग्राम मैथा के रहने वाले को पकड़ कर पूछताछ की  तो चोरो ने बताया कि, ये लोग कानपुर व आस पास के जिलों से वाहन चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की हैऔर दोनों चोरो के पास से नेपाल की कुछ मुद्रा भी बरामद की है। पकड़े गए चोर वाहनों को नेपाल ले जाकर बेचते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।  एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने बताया कि वाहन चोरो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान महराज पुर कुलगाँव चौकी प्रभारी राकेश बहादुर व उनकी पूरी टीम को मुखबिर की सूचना में छतमरा की तरफ से रहे वाहन चोरो की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश  की  तो चोरो ने भागने का प्रयास किया, जिसमें कुछ सिपाहियों के साथ अप्रिय घटना होने से बच गई।  मौका लगते पुलिस ने चोरो को पकड़ लिया ।