¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुर- गर्लफ्रेंड की जरुरतों को पूरा करने चोर बन गए तीन युवक, पुलिस ने पकड़ा

2020-02-28 22 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना खुटार पुलिस ने मोबाइल नगदी के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सीओ पुवायां और थाना अध्यक्ष खुटार पुलिस की टीम ने खुलासा करते हुए सीओ पुवायां नवनीत कुमार नायक ने बताया कि अरविंद, सोनू, सूरज शर्मा के पास से चोरी के 12 मोबाइल 5 अन्य, एक मोटर साइकिल और तीन आला नकब, 7 मोबाइल चार्जर के साथ 1000 रुपए भी बरामद किए गए हैं। दरअसल क्षेत्र में गौरव मोबाइल शॉप से कुछ दिनों पहले ही चोरी की घटना हुई थी, जिससे व्यापारियों में काफी रोष था। गिरफ्तारी करने वाली टीम का गठन एसपी डॉ एस एस चनप्पा, एसपी अपर्णा गौतम के नेतृत्व में सीओ पुवायां के मार्ग दर्शन में एसओ खुटार जय शंकर सिंह, एस आई सुनील त्रिपाठी, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई क्रांतिवीर सिंह, एच सीपी जय प्रकाश सिंह, सिपाही विजय प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, मोहित शर्मा, मलखान सिंह, उमेश चंद्र, मोहित तोमर, देवेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड की जरुरतों को पूरा करने के लिए उन्होनें चोरी कर शुरु कर दी।