¡Sorpréndeme!

बग्गी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, पूरा परिवार जमकर नाचा

2020-02-28 2 Dailymotion

bride-on-horse-cart-to-get-marry-with-groom-in-baghpat

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस शादी में दूल्हे की जगह दुल्हन बग्गी पर चढ़ी। घुड़चढ़ी कर खुद बारात लेकर विवाह स्थल तक अपने दूल्हे के पास पहुंची। बारात में दुल्हन खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई। उसके साथ परिवार के सभी सदस्यों ने डांस किया। जमकर नोट आतिशबाजी हुई और नोट उड़ाए गए। बग्गी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर पहुंची दुल्हन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।