rice-and-400-ml-milk-is-distributed-among-32-children-junior-high-school
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले एक बार फिर मिड-डे मील में लापरवाही सामने आई है। यहां मझवां विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी में एक किलो चावल में 32 बच्चों को तहरी खिला दी गई। जबकि 400 मिलीलीटर दूध में सभी को दूध भी वितरित कर दिया गया। इस मामले का खुलासा विंध्याचल मंडल के मंडलीय समन्वयक एमडीएम के निरीक्षण के दौरान हुआ। बता दें कि इससे पहले भी मिर्जापुर में नमक की रोटी खिलाए जाने का मामला सामने आ चुका है।