देशभर में होली का त्योहार 9-10 मार्च को मनाया जाएगा. होली की बात जब होती है तो बरसाने की होली को कोई कैसे भूल जाए. बरसाना की लठमार होली सबका मन मोह लेती है. लठमार होली श्रीकृष्ण नगरी में खेलने की सबसे पुरानी परंपरा है और खास बात है कि यह आज भी जीवंत है.विदेशी सैलानी भी लठमार होली को काफी पसंद करते हैं इसलिए वे श्रीकृष्ण की भूमि यूपी के मथुरा आकर जमकर होली का त्योहार मनाते हैं. होली से पहले ही मथुरा एंव वृंदावन में तैयारियां अभी से जोरों शोरों पर है. मंदिरों पर होली का रंग छड सा गया है. मथुरा की होली एक महोत्सव की तरह मनायी जाती हैं. 3 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले त्योहार में अलग-अलग तरीके से होली महोत्सव मनाया जाता है.