¡Sorpréndeme!

दिल्ली के दंगों का बड़ा सच  

2020-02-27 2,322 Dailymotion

दिल्ली हिंसा से धू-धू जलने वाली राजधानी... जिसने भी तस्वीरे देखी उसका कलेजा धक से रह गया...कई लोगों का परिवार उजड़ गया... कई परिवार अपने बच्चे खो बैठे... कई बहनों के भाई हमेशा हमेशा के लिए छिन गये... कई मां के कलेजा का टुकड़ा दूर हो गया... लेकिन अब तीन दिनों तक हुई भारी हिंसा के बाद अब ऐक्शन शुरू हो गया है.. वायरल वीडियो में उपद्रवियों के साथ दिखने वाले आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कस गया। पहले उनकी फैक्ट्री सील की गई, कुछ घंटों में हत्या का केस दर्ज हुआ और बाद में पार्टी ने भी ताहिर हुसैन को जांच पूरी होने तक प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. और सियासत भी जोरों पर है