आगरा के सेंट जॉन्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आर के मेमोरियल वेटरन T20 क्रिकेट चैंपियनशिप सीजन 3 के लिए तीसरे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला इश्का रॉयल वेटरन और स्पोर्ट्स जॉन के बीच खेला गया जिसमें इश्का रॉयल को हरा कर स्पोर्ट्स जॉन ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला अंतिम दौर तक रोमांच से भरा हुआ था।