¡Sorpréndeme!

आईबी के जवान अंकित शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार

2020-02-27 899 Dailymotion

मुजफ्फरनगर. दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा के शिकार हुए आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा का उनके पैतृक गांव इटावा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद उनके घर पहुंचा जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पार्थिव शरीर को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदा किया। उनकी अर्थी को कंधा देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंकित के भाई अंकुर शर्मा ने अंकित शर्मा के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।