¡Sorpréndeme!

हम रोज़ाना 24 हज़ार हेलमेट का उत्पादन करते हैं -राजीव कपूर

2020-02-26 1 Dailymotion

ब्रांड टॉक के इस इंटरव्यू में हम बात कर रहे हैं स्टीलबर्ड हेलमेट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर से। जिनकी कंपनी का हमेशा से एक ही मकसद है कि हमारा हेलमेट पहनकर किसी की जान नहीं जानी चाहिए। आज से कुछ साल पहले की बात करें तो ज़्यादातर लोग ब्राण्ड्स की तरफ नहीं जाते थे लेकिन आजकल लोगों ज्यादा ब्रांड और क्वालिटी की ओर ध्यान देने लगे हैं। स्टीलबर्ड 8 हज़ार तरह की हेलमेट अपने कस्टमर्स को प्रदान करती है। 2020 में कंपनी का ये लक्ष्य है कि 44 हज़ार हेलमेट का उत्पादन रोज़ाना करें। आइये जानते हैं स्टीलबर्ड से जुड़ी और खास बातें इस पूरी वीडियो में।