¡Sorpréndeme!

भारी ओलावृष्टि के बाद कश्मीर सा दिखा नजारा, किसान हुए मायूस

2020-02-25 108 Dailymotion

पलामू.  जिले के तकरीबन सारे ब्लाॅक में मंगलवार की सुबह तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। इससे पहाड़, खेत, घर की छत से लेकर सड़कों तक केवल बर्फ ही बर्फ नजर आई। ऐसे में लोगों ने गांव में ही कश्मीर सा नजारा दिखने की बात कहते दिखे। इधर, भारी ओलावृष्टि से खेतों में लगी रवि की फसल प्रभावित हुई है। किसानों की मानें तो पैदावार पर काफी प्रतिकूल असर पड़ना अब तय है।