¡Sorpréndeme!

नन्ही फैन को दुलारते दिखे सलमान

2020-02-25 1,777 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान नन्ही फैन को दुलारते दिख रहे हैं। कभी वह उसे किस कर लेते हैं तो कभी उसे गले लगा देते हैं।  इस दौरान फैन खुश होकर सलमान के पास खड़ी रहती है।इस फैन का नाम याशिका है जो कि सलमान से मिलने राधे के सेट पर पहुंची थी।