¡Sorpréndeme!

हम लोगों को बेहतर टेक्नोलॉजी के हेयरिंग एड देने की ओर काम कर रहे हैं -रोहित मिश्रा

2020-02-25 1 Dailymotion



आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगें स्टार्की लैब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित मिश्रा से। इस खास चर्चा में रोहित ने बताया कि लगभग 12 साल से भी ज्यादा समय से इस कंपनी से जुड़े रहने के पीछे की प्रेरणा इस कंपनी का सामाजिक कार्यों से जुड़ा होना है। जो हर साल लगभग 12-13 हज़ार गरीब बच्चों को ये फाउंडेशन मुफ्त में सुनने की मशीन प्रदान करता है। इसके साथ ही स्टार्की कई स्पेशल एजुकेशन सेंटर्स की मदद से शारीरिक रूप से असक्षम बच्चों की कमियों को दूर करने की ओर काम किया जाता है ताकि वो आगे चल कर सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकें। आइये इस विडियो के माध्यम से जानें स्टार्की लैब्स का अबतक का सफर।