गोंडा। प्रभारी निरीक्षक थाना कौडिया अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सोमवार को कस्बा आर्यनगर का भ्रमण कर व्यापारियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। गोंडा बहराइच राज्य मार्ग पर कस्बा आर्यनगर में व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर दिया जाता है तथा सड़कों पर गंदे नालियों का पानी फेंक दिया जाता है जिसके दुर्गंध से कस्बे में आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है ।तथा अतिक्रमण के चलते कस्बे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।जिसको देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कौडिया श्री सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर अंकुर वर्मा, उपनिरीक्षक शरद चंद्र अवस्थी व भारी पुलिस बल के साथ कस्बे का भ्रमण कर सभी व्यापारियों से सड़क से अतिक्रमण हटाने व सड़कों पर पानी ना फेंकने का निर्देश दिया ।