फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा की अनोखी पहल। स्वागत में मिले चांदी के मुकुट को गलाकर पायलें बनवाई और गोद लिए बड़नपुर प्राथमिक स्कूल की 10 छात्राओं में बांटी पायलें अपने हाथ से 10 गरीब स्कूली छात्राओं को पहनाया तो चहक उठी छात्राएं।