¡Sorpréndeme!

इटावा -पुलिस ने युवक को अवैध शराब की 36 बोतलों सहित दबौचा।

2020-02-24 1 Dailymotion

इटावा -जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने युवक को शराब की 36 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सनत कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अभियुक्त देवेंद्र उर्फ देवा पुत्र राम दयाल निवासी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा है। जिसको चैकिंग के दौरान सैफ़ई मार्ग से अवैध के साथ पकड़कर कानूनी कार्यवाही की गई है।