¡Sorpréndeme!

खेत में आया तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

2020-02-24 135 Dailymotion

मानपुरा माचेड़ी (जयपुर). आमेर तहसील के रूंडल गांव में खडोतियों की ढाणी में सोमवार को करीब 5 घंटे पैंथर दहशत के के रूप में दौड़ता रहा। इस दौरान पैंथर ने 2 लोगों को घायल भी कर दिया। एक घायल को एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर तो दूसरे को निम्स में भर्ती कराया गया। वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज किया।