¡Sorpréndeme!

Ind vs NZ: Team India की हार पर बोले Virat Kohli: "एक हार से हम खराब टीम नहीं बन जाते"

2020-02-24 229 Dailymotion

#NewZealand ने #Wellington में हुए पहले टेस्ट मैच में #TeamIndia को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. हार के बाद कप्तान Virat Kohli ने कहा कि टीम की बैटिंग अच्छी नहीं रही और इसलिए हार झेलनी पड़ी. कोहली ने साथ ही कहा कि एक हार पर लोग तिल का ताड़ बनाते हैं, तो वो कुछ नहीं कर सकते.