¡Sorpréndeme!

फतेहपुर :एक ही नाले क़ा दो विभाग ने कार्य किया ,सरकारी धन का हो रहा दुरूपयोग

2020-02-23 8 Dailymotion

फतेहपुर -विकास खण्ड देवमई जिला फतेहपुर के दून्द्रा मे पहले ग्राम प्रधान ने इस नाले की सफाई नरेगा से करवाई फिर इसी  ऊसर सुधार विभाग ने इसी नाले की सफाई जेसीबी से करवाई।  एक मद दो बार काम हुआ ,जिसमें 5 साल में दो बार काम करा। इस प्रकार से सरकारी धन क़ा दुरुपयोग किया जा रहा है।