¡Sorpréndeme!

शामलीः सही दवाई छिड़ककर फसल को बर्बाद होने से बचाएं, डीलरों को किया जागरूक

2020-02-23 35 Dailymotion

जनपद शामली में पी आई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शामली के एक निजी बैंकट हॉल में डीलर मीट का आयोजन किया। जिसमें डिलरों को फसल संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि फसलों में किस प्रकार के रोग आजकल ज्यादातर बढ़ रहे हैं और उनकी रोकथाम के लिए कौन सी दवाई कारगर रहेगी और किस तरीके से वह काम करेगी, ताकि सभी डीलर उस जानकारी को किसानों तक पहुंचा सकें और किसान इसका लाभ उठा सके, क्योंकि दलों का अहम योगदान होता है कि वह किसान के साथ सीधे जुड़े हुए होते हैं और किसान की फसलों में जो रोग आता है उसके लक्षण बताकर वह डीलरों से कीटनाशक दवाई प्राप्त करते हैं और उनका छिड़काव अपनी फसलों पर कर कर फसल को कीड़ों से बचाते हैं। कंपनी ने सभी दलों को यह भी सलाह दी कि वह कोई भी लोकल दवाई ना भेजें, ताकि किसानों को सही दवाई मिल सके और उनकी फसल भी सही रह सके।