¡Sorpréndeme!

झांसीः एडमिट कार्ड न मिलने से छाऋा ने की आत्महत्या, परिजन शव लेकर पहुंचे स्कूल

2020-02-22 5 Dailymotion

सीपरी बाजार थाना इलाके में शिवपुरी रोड स्थित हंसराज स्कूल में शनिवार को हंगामा हो गया, इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसके परिजन शव को लेकर स्कूल आ गए, परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को इंटर का प्रवेश पत्र नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। स्कूल प्रशासन ने बताया कि 20 फरवरी को ही छात्रा खुशी जैन को एडमिट कार्ड दे दिया गया था। इसके आधार पर वह सुलभता से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे सकती थी, स्कूल की तरफ से आयोजित आध्यात्मिक हवन और फेयरवेल पार्टी में खुशी ने पार्टिसिपेट किया था। स्कूल की तरफ से कराई जा रही पढ़ाई अन्य सुविधाओं से पूरी तरह से संतुष्ट थी, स्कूल प्रशासन की माने तो बच्ची को घर में पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पा रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान थी, स्कूल की तरफ से मामले को गम्भीर बताते हुए घटना की जांच उच्च स्तरीय कराने की मांग की है। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दी जा रही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया जाएगा। जिससे कोई भी पहलू छूट न जाए।