¡Sorpréndeme!

हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पर्ची

2020-02-21 11 Dailymotion

पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत पर्यटक स्थल एवं सात नदियों के संगम पर विराजे पांडव महाराज के पंडवन में 15 फरवरी से हो रही कथा में कथा प्रवक्ता प्राची साध्वी के मुखारविंद से राम कथा का अमृत रस बरस रहा था जिसका आज समापन किया गया एवं भगवान राम सीता लक्ष्मण कृष्ण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई कथा प्रवक्ता प्राची साध्वी ने कथा समापन में बताया कि रावण को जब राम ने बध करने के लिए तीर चलाया जो रावण की नाभि में जा घुसा और नाभी का अमृत कुंड सूखने लगा तब रावण ने भगवान राम को पास बुलाया और कहा की मैं आपसे ज्ञान में बड़ा हूँ सेना में बड़ा हूँ धन में बड़ा हूँ परिवार में बड़ा हूं एवं हर क्षेत्र में बड़ा हूँ मगर मेरा विनाश होने का कारण और आपके विजय होने का कारण सिर्फ भाई है आपका भाई आपके साथ खड़ा है इसीलिए आपकी विजय हुई और मेरा भाई मेरे खिलाप जिससे मेरा विनास हो गया औऱ प्राची साध्वी ने बताया की जब परिवार एक साथ खड़ा हो तो बो हर मुसीवत का सामना कर सकता है मगर जब परिवार में ही फूटन आ जाए और आपस मे मत भेद होने लगे तो उस परिवार का विनाश होना निश्चित है जैसे ही इस कथा को प्राची साध्वी ने सुनाया तो पंडाल में बैठे हजारों की संख्या में सभी भक्त भाव विभोर होकर आंसू बहाने लगे राजाराम की जय-जयकार करा