अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में कितने लोग स्वागत करेंगे, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. खुद ट्रंप कभी 50 लाख लोगों के शामिल होने का दावा कर रहे हैं, तो कभी 70 लाख और अब तो ऐसी खबर आई है कि ट्रंप ने 1 करोड़ लोगों के आने का दावा किया है. वैसे अहमदाबाद शहर की पॉपुलेशन ही करीब 70 लाख है, ऐसे में अगर ट्रंप का स्वागत करने के लिए 1 करोड़ लोग कहां से आएंगें.