¡Sorpréndeme!

बाराबंकी में बोले डिप्टी CM, सुन्नी वक्फ बोर्ड चाहे तो मस्जिद के लिए बनेगा ट्रस्ट

2020-02-21 11 Dailymotion

बाराबंकी में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड मांग करें तो मस्जिद के लिए भी ट्रस्ट बनाया जाएगा। एनपीआर न लागू होने वालों को जवाब देते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि सरकार एनपीआर लागू कराना जानती है, इसका विरोध करने वालों को हतोत्साहित होना पड़ेगा। संघप्रमुख मोहन भागवत के राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद वाले बयान पर डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उनके बयानों के एक अलग मायने होते है जिसका गलत अर्थ नही लगाना चाहिए। बाराबंकी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर उनके हमलों का जवाब दिया। हालांकि डॉक्टर शर्मा का यह दौरा कोई राजनैतिक नहीं था बल्कि वह नकल विहीन परीक्षा की हकीकत जानने जनपद आए थे।