¡Sorpréndeme!

रियल लाइफ में कातिल निकला भोजपुरी फिल्मों का विलेन, गोरखपुर पुलिस ने ऐसे पकड़ा

2020-02-21 9 Dailymotion

gorakhpur-police-arrested-bhojpuri-films-villain-sanoj-in-murder-case

गोरखपुर। चाचा की हत्या के मामले में पिछले कई सालों से वांछित चल भोजपुरी फिल्मों के विलेन सनोज पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनोज पांडेय भोजपुरी फिल्मों में विलेन का रोल निभाते है और पिछले काफी से गोरखपुर जिले में रह रह थे। बता दें कि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इस दौरान फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे सनोज असली राइफल लेकर फिल्म के सेट पर पहुंचे गए। जिसकी सूचना फिल्म की यूनिट ने पुलिस को दी।