¡Sorpréndeme!

वारिस पठान के 'हम 15 करोड़... ' वाले विवादित बयान पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा-बकवास मत करो

2020-02-21 9 Dailymotion

15-crore-can-outweigh-100-crore-swara-bhaskar-slams-aimim-leader-waris-pathan-see-her-tweet

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के विवादित बयान पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, स्वरा ने इस सिलसिले में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ फायदेमंद नहीं कह सकते हैं तो कुछ भी मत बोलो, बकवास, गैर जिम्मेदार और बेहद निंदनीय बयान, ऐसे बयान केवल आंदोलन को नुकसान ही पहुंचाएंगे।